क्षेत्रीय
11-Jan-2025
...


कोरबा (ईएमएस) नगर पालिक निगम सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध होर्डिंग्स की भरमार सी आ गई है। नियुक्तियों पर बधाईयां और जन्मदिन से लेकर विशेष अवसरों पर शुभकामना संदेश देते हुए तथा अन्य अवसरों के कई दिनों तक लगवाए जाने वाले विभिन्न बैनर, होर्डिंग्स, पोस्टर को तत्काल प्रभाव से निकलवा दिया गया है। नगर पालिक निगम में कलेक्टर अजीत वसंत के प्रशासक नियुक्त होते ही उन्होंने इस तरह के अवैध मामले में सख्ती दिखाई है। नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय शुक्रवार देर शाम स्वयं अमले के साथ सड़क पर उतरकर इस कार्यवाही को करवाते नजर आए। धड़ाधड़ निकलवाए जा रहे होर्डिंग और पोस्टर को लेकर एकबारगी लोगों में यह भी चर्चा होती रही कि शायद चुनाव की आचार संहिता लग गई है इसलिए सभी नेताओं के बैनर उतरवाए जा रहे हैं लेकिन यहां पर बात कुछ और थी। जानकारी के अनुसार प्रचार-प्रसार के लिए लगवाए जाने वाले इन होर्डिंग्स/प्रदर्शन विज्ञापन को लेकर नगर निगम निविदा करती है और जिसे निविदा मिली है उसे बायकाट कर बांस-बल्ली के सहारे शहर क्षेत्र में ही दर्जनों बैनर-पोस्टर लगवाए गए हैं। ठेकेदार ने इसके संबंध में काफी प्रयास करने के बाद उच्च न्यायालय की शरण ली है। अवैध तरीके से लगाए जाने वाले बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स के कारण शहर का सौंदर्य भी खराब हो रहा है। निगम प्रशासन द्वारा लाखों-करोड़ों रुपए खर्च करके शहर को सुंदर बनाने की लगातार कोशिश की जा रही है यहाँ तक कि नालियों के ढक्कन तक में टाइल्स लगवाए जा रहे हैं। सीएसईबी चौक से लेकर शारदा विहार तिराहा तक सौंदर्यीकरण का काम जोर-शोर से चल रहा है लेकिन सौंदर्यीकरण वाले खंबे, रेलिंग में बांस बल्ली गाड़कर होर्डिंग लगवाए जाने से सुंदरता पर बट्टा लगने लगा है। नगर निगम अमले ने पूरे क्षेत्र में घूम कर सभी तरह के बैनर पोस्टर निकालने का काम किया है, जिसके कारण शहर एक बार फिर इस मामले में साफ-सुथरा नजर आ रहा है और सुगम आवागमन में इस तरह के जगह-जगह लगने वाले बैनर पोस्टर बाधक भी नहीं बन रहे हैं। 11 जनवरी / मित्तल