क्षेत्रीय
11-Jan-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में फ्लोरा मैक्स कंपनी में बैंको से लोन लेकर रुपए निवेश करने वाली महिलाओं के सामने विकट स्थिति निर्मित हो गई है। लोन माफी के लिए तानसेन चौक पर बैठी महिलाओं का प्रदर्शन जारी है, लेकिन पुलिस पर उन्हें जबरन उठाकर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल ले जाने का आरोप लगाया जा रहा हैं। महिलाओं ने बताया कि उनके प्रदर्शन का प्रशासन जबरदस्ती दमन करना चाहती है। उन्होंने कहा कि वे जाना नहीं चाहती थीं, लेकिन उनके साथ झूमाझटकी की गई जिसमे कुछ महिलाओं को चोट भी लगी है। महिलाओं ने स्पष्ट रूप से कहा हैं कि जब तक उनका लोन माफ नहीं होता, प्रदर्शन जारी रहेगा। महिलाओं के अनशन को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि महिलाओं की समस्या का समाधान निकाला जाए और उनका लोन माफ किया जाए। इस मामले में प्रशासन की ओर से अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन अपुस्ट सूत्रों के अनुसार शासन महिलाओं की समस्या का समाधान निकालने के लिए काम कर रहा है। 11 जनवरी / मित्तल