नई दिल्ली,(ईएमएस)। पीएम नरेंद्र मोदी और इटली पीएम जॉर्जिया मेलोनी के कई मीम्स वायरल होते रहते हैं। ये मीम्स आम जनता ना सिर्फ सोशल मीडिया पर देखती है बल्कि इन्हें शेयर भी करती है। इन मीम्स से लोग मस्ती करते हैं। इसी बीच पीएम मोदी ने जीरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ द्वारा होस्ट की गई पीपल बाय डब्ल्यूटीएफ सीरीज पर पॉडकास्ट डेब्यू किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी को लेकर वायरल मीम्स के बारे में बात की है। इसमें भोजन के प्रति उनका दृष्टिकोण और सार्वजनिक जीवन में उनके शुरुआती दिनों के बारे में विचार किया गया था। निखिल ने पीएम मोदी से पिछले दो सालों में ऑनलाइन लोकप्रिय हुए मेलोडी मीम्स के बारे में पूछा। उन्होंने पूछा लोग अक्सर कहते हैं कि आप इटली के बारे में बहुत कुछ जानते हैं। क्या आपने वे मीम्स नहीं देखे हैं? पीएम मोदी ने कहा वो तो चलता रहता है। उन्होंने कहा कि वह मीम्स या ऑनलाइन चर्चाओं पर ध्यान केंद्रित नहीं करते। उन्होंने कहा कि मैं खाने का शौकीन नहीं हूं, चाहे किसी भी देश में कुछ भी परोसा जाए। मैं खुशी-खुशी खाता हूं। पीएम मोदी ने बताया कि जब उन्हें कोई मेन्यू दिया जाता है तो उन्हें यह तय करना मुश्किल होता है कि क्या ऑर्डर करें। मैं खाने का शौकीन नहीं हूं। सिराज/ईएमएस 11जनवरी25