- सेंसेक्स 241 अंक टूटकर 77,378 पर बंद - निफ्टी 87 फिसलकर 23,438 पर बंद हुआ मुंबई (ईएमएस)। बीते सप्ताह स्थानीय शेयर बाजार में दो सप्ताह की तेजी का सिलसिला टूट गया। आईटी को छोड़कर सभी में बिकवाली, एफआईआई की लगातार बिकवाली, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आगामी ब्याज दर योजना को लेकर अनिश्चितता और डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट की वजह से मिलेजुले वैश्विक बाजार के बीच पिछले दो महिने में सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट दर्ज की गई। शेयर बाजार के पांच कारोबारी दिनों पर नजर डालें तो सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ हुई। बीएसई सूचकांक सेंसेक्स 272.45 अंक की बढ़त के साथ 79,495.56 पर खुला और 1258 अंक गिरकर 77,964 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी ने भी सकारात्मक शुरुआत की और 27.60 अंक की बढ़त के साथ 24,032.35 पर खुला और 388 अंक गिरकर 23,616 पर बंद हुआ। रोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। सेंसेक्स खुलने के कुछ ही मिनट में 400 अंक से अधिक की तेजी के साथ 78,000 के स्तर को पार कर गया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 422.62 अंक उछलकर 78,387.61 पर खुला और 234.12 अंकों की बढ़त के साथ 78,199.11 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 160.2 अंक चढ़कर 23,776.25 के स्तर पर खुला और 91.86 अंक मजबूत होकर 23,707.90 पर बंद हुआ। बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 236.42 अंक गिरकर 77,962.69 पर खुला और 50.62 अंकों की गिरावट के बाद 78,148.49 पर बंद हुआ। निफ्टी 62.45 अंक गिरकर 23,645.45 के स्तर पर खुला और 18.96 अंक कमजोर होकर 23,688.95 पर बंद हुआ। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 284.12 अंक गिरकर 77,864.37 पर खुला और 528.28 अंक गिरकर 78,000 के स्तर से नीचे 77,620.21 पर बंद हुआ। निफ्टी 86.8 अंक गिरकर 23,602.15 पर खुला और 162.45 अंक गिरकर 23,526.50 पर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 221.86 अंक चढ़कर 77,838.27 के स्तर पर खुला और 241.30 अंक टूटकर 77,378.91 पर बंद हुआ। निफ्टी 66.80 अंक मजबूत होकर 23,593.30 के स्तर पर खुला और 87.71 फिसलकर 23,438.80 पर बंद हुआ। सतीश मोरे/11जनवरी ---