व्यापार
11-Jan-2025
...


- 80जी जैसे फ्रॉड में शामिल हैं कई भारतीय नई दिल्‍ली (ईएमएस)। ऐपल ने करीब 185 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का ऐलान किया है। यह कदम कंपनी के मैचिंग ग्रांट्स प्रोग्राम में हुई धोखाधड़ी के बाद उठाया गया है। कर्मचारियों में कई भारतीय भी शामिल हैं, जिन्होंने तेलुगु चैरिटी संगठनों के माध्यम से इस घोटाले का सामना किया। इस मामले में ऐपल के इस धर्मार्थ संसार में आयकर छूट का किया गया दुरुपयोग भारत में होने वाले 80जी घोटाले की याद दिलाता है। आयकर अधिनियम 1961 के अंतर्गत करदाताओं को धर्मार्थ संस्थानों के लिए धन दान करने पर टैक्स छूट की अनुमति है, जिसका दुरुपयोग कई कर्मचारी कर रहे होंगे। अमेरिका में ऐपल को तीन साल में लगभग 1.52 लाख डॉलर का नुकसान हुआ है। छह लोगों पर आरोप लगाए गए हैं, जिनमें कवान नामक व्यक्ति को मुख्य आरोपी बताया गया है। उन्होंने होप4‎किडस और एसीआईसीई के साथ जुड़कर कर्मचारियों को धोखा दिया। ऐपल ने इस मामले पर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन उसके सामने सीएसआर प्रोग्राम्स में और सख्त निगरानी की मांग है। घटना ने समाज में उठाए जा रहे सरकारी संबंधों पर सवालों को उठाया है और इससे कर्मचारियों के लिए मामले की सार्वजनिक होने की अधिक आवश्यकता है। सतीश मोरे/11जनवरी ---