:: गेम्स 24x7 ने टेकएक्सपेडाइट एक्सलरेटर प्रोग्राम के लिए 17 स्टार्टअप्स की फाइनल लिस्ट जारी की :: इन्दौर (ईएमएस)। गेम्स 24x7 ने आज अपने एक्सलरेटर प्रोग्राम टेकएक्सपेडाइट के लिए देशभर के 17 स्टार्टअप्स की अंतिम सूची जारी की। इसमें इन्दौर के उभरते स्टार्टअप वॉकबोट डॉट एआई ने भी जगह बनाई है। कर्नाटक सरकार, तेलंगाना सरकार, महाराष्ट्र सरकार और डीपीआईआईटी समेत विभिन्न सरकारी इकाइयों के समर्थन से टेकएक्सपेडाइट का उद्देश्य भारत के तेजी से बढ़ते स्टार्टअप इकोसिस्टम में उद्यमिता और टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन को बढ़ावा देना है। अक्टूबर, 2024 में लॉन्च किए गए टेकएक्सपेडाइट को शानदार प्रतिक्रिया मिली है। इसके लिए तीन श्रेणियों - गेमिंग, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) और इंपैक्ट आधारित समावेशी टेक्नोलॉजी में काम कर रहे 330 से ज्यादा स्टार्टअप्स ने आवेदन किया था। इनमें से 17 उभरते स्टार्टअप्स को मजबूत एक्सलरेटर प्रोग्राम के लिए चुना गया है। इसका उद्देश्य उनके विकास एवं बाजार पर उनके प्रभाव को गति देना है। इंटेलीजेंट वॉइस सॉल्यूशन तैयार करने वाले इन्दौर के स्टार्टअप वॉकबोट डॉट एआई का चुना जाना राज्य की जीवंत एवं उभरती उद्यमिता की भावना का प्रमाण है। इस सूची में जगह बनाने वाले अन्य स्टार्टअप में कोइरा, मैपल डॉट एआई, क्यूलान, स्किटी, ग्लोवाट्रिक्स, लियाप्लस एआई, गैबिफाई, आर्फिकस, काइरोविजन, चिट्टू डॉट कॉम, नोहा डॉट एआई, स्पोडा, ज्यूरोन डॉट एआई, बीएबल हेल्थ, होमग्राउंड और टूटीफ्रूटी इंटरैक्टिव के नाम शामिल हैं। अब चुने गए स्टार्टअप्स स्ट्रक्चर्ड मेंटरशिप प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे, जहां उन्हें उद्योग जगत के अग्रणी लोगों, वेंचर कैपिटलिस्ट और इस क्षेत्र के विशेषज्ञों से मिलने का मौका मिलेगा, जिससे उन्हें अपने प्रोडक्ट एवं सॉल्यूशंस के रास्ते में आने वाली चुनौतियों को दूर करने में मदद मिलेगी। इसमें टेक्नोलॉजिकल एडवांसमेंट, बिजनेस कॉन्टिन्यूटी स्ट्रेटजी, फाइनेंशियल फ्रेमवर्क, मार्केट तक पहुंच समेत स्टार्टअप्स की सफलता के लिए जरूरी कई विषयों को शामिल किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन मार्च, 2025 में एक पिच इवेंट के साथ होगा, जहां स्टार्टअप निवेशकों एवं उद्योग जगत के अग्रणी लोगों के पैनल के समक्ष आएंगे और फंडिंग एवं साझेदारी पाने की कोशिश करेंगे, जिससे उनके इनोवेटिव प्रोडक्ट्स एवं सर्विसेज को विस्तार देने में मदद मिलेगी। टेकएक्सपेडाइट स्टार्टअप्स को व्यापक सपोर्ट इकोसिस्टम प्रदान करता है, जिसमें मास्टरक्लास, नेटवर्किंग का अवसर, उद्योग जगत के विशेषज्ञों से मार्गदर्शन और 30 से ज्यादा टेक्नोलॉजी पार्टनर्स की तरफ से 5,00,000 डॉलर का क्रेडिट शामिल है। साझेदारी को बढ़ावा देते हुए और मेंटरशिप, कैपिटल एवं इंडस्ट्री कनेक्शन प्रदान करते हुए टेकएक्सपेडाइट का उद्देश्य स्टार्टअप्स को विस्तार करने, इनोवेट करने और प्रभावी सॉल्यूशंस तैयार करने में सक्षम बनाते हुए भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करना है। उमेश/पीएम/10 जनवरी 2025