क्षेत्रीय
भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल की हुजूर सीट से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा के मालवीय नगर में निवास के पास दोपहर के समय उस समय हड़कंप मच गया जब यहॉ आतिशबाजी के लिये रखे गये बमों सहित अन्य सामग्री में अचानक आग लगने से धमाके होने लगे। खूले में रखे बमों में आग लगने से आस पास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। बताया गया है की शाम को विधायक द्वारा आतिशबाजी किये जाने का कार्यक्रम था, जिसके लिये पटाखे लाकर रखे गये थे, लेकिन उससे पहले ही पटाखो में आग लग गई। गनीमत रही समय रहते पटाखों की आग को बुझाया दिया गया वरना बड़ी घटना हो सकती थी। जुनेद / 10 जनवरी