-अफसरो ने समझाइश देकर नीचे उतारा भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल के पॉलिटेक्निक चौराहा पर उस समय जमावड़ा हो गया जब यहॉ चौराहे पर लगे टावर पर एक युवक करीब 80 फीट की ऊंचाई तक चढ़ गया। युवक के टॉवर पर चढ़ने की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने नगर निगम की टीम को मौके पर बुलाया। इस दौरान थाना प्रभारी घूमेंद्र सिंह ने माइक लेकर यूवक से बातचीत कर उसकी परेशानी जानी। तब उसने बताया की मालिक की प्रताड़ना से तंग आकर वह आत्महत्या करने के लिये टावर पर चढ़ा है। हालांकि काफी देर तक समझाइश देने के साथ ही उसकी परेशानी दूर कराने के आश्वासन दके बाद युवक नीचे उतरने के लिए तैयार हो। इसके बाद नगर निगम की लिफ्ट में बैठाकर उसे नीचे उतारा गया। पुलिस ने बताया कि टॉवर पर चढ़ा व्यक्ति विनोद कुमार तेजी पिता नर्मदा प्रसाद तेजी निवासी भदभदा घाट बस्ती प्राइवेट गार्ड की नौकरी करता था। उसके मालिक ने उसे दो महीने से सैलरी नहीं दी जिसके चलते वह उसक परिवार की आर्थिक हालत काफी खराब हो गई है। पुलिस ने उससे कहा कि वह उसके मालिक से बातचीत कर उसकी समस्या का उचित समाधान करेगी इसके बाद युवक टावर से उतरने के लिए तैयार हो गया। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। जुनेद / 10 जनवरी