अलीगढ़ (ईएमएस)। पुलिस ने बरला, अतरौली व हरदुआगंज के पेट्रोल पंपों पर हुई लूट का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूट के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से लूटी हुई धनराशि भी बरामद कर ली है। गत 28 दिसंबर को थाना बरला क्षेत्र के श्री राम किसान सेवा केन्द्र पेट्रोल पंप मदापुर पर लूट हुई थी। 3 जनवरी को थाना अतरौली क्षेत्र में देव फ्यूलस पेट्रोल पम्प 12 नंबर नरौना और थाना हरदुआगंज क्षेत्र में मोनिका एन्टरपाइजेज भारत पेट्रोलियम कलाई बंबा पर लूट हुई थी। पुलिस ने आज 10 जनवरी को रात 2ः10 बजे हरदुआगंज के कलाई बंबा से पेट्रोल पंप लूट की घटनाओं में आरोपी पांच अभियुक्तों को मुठभेड़ में दबोच लिया है। मुठभेड़ में एक अभियुक्त घायल भी हुआ है। अभियुक्तों से 22 हजार रुपये लूट की रकम भी बरामद हुई है। 10 जनवरी को पुलिस हरदुआगंज के कलाई बंबा के पास चेकिंग कर रही थी। एक बाइक पर सवार होकर आरोपी पुलिस वालों को देखकर पीछे मोडकर वापस चल दिए।पुलिस टीम ने पीछा किया। आरोपियों ने घिरता देख पुलिस वालों पर फायर कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। मुठभेड़ में पांच अभियुक्तगण गिरफ्तार कर लिए गए। घायल अभियुक्त को उपचार के लिए पुलिस अभिरक्षा में जेएन मेडिकल कालेज भेज दिया गया। गैंगलीडर जाहिद पर अलीगढ व बुलन्दशहर आदि में 24 अभियोग पंजीकृत हैं। यह कई बार जेल भी जा चुका है। जेल से छूटने के बाद यह हर बार नया गैंग बनाता है । इसके द्वारा गैंग के सदस्यों द्वारा पेट्रोल पंपों की रैकी की जाती। घटना वाले दिन यह टेंपो या अन्य सवारियों से चिन्हित पेट्रोल पम्प के पास पहुचते हैं। लूट कर पैदल-पैदल खेतों व जंगल के रास्ते से वापस आ जाते हैं। पकड़े गये शातिर लुटेरों में जाहिद पुत्र जफर नि0 कोरह रबुपुरा थाना बरला, घायल है,उमेश शर्मा पुत्र सतीश शर्मा नि0 कोरह रबुपुरा,आकाश पुत्र सतीश शर्मा नि0 कोरह रबुपुरा ,हरेन्द्र ठाकुर पुत्र अमर सिंह नि0 कोरह रबुपुरा,गगन उर्फ गोगा पुत्र राजकुमार उर्फ डबलू सिंह उर्फ वर्मा जी नि0 ग्राम कोरह रबुपुरा थाना बरला शामिल हैं। पुलिस ने शातिर लुटेरों के कब्जे से 04 तमंचा नाजायज,03 खोखा कारतूस,04 जिन्दा कारतूस,एक चाकू (छूरा), मोटरसाइकिल हीरो स्पेलन्डर ,लूटी गयी रकम 22000 रुपये आदि बरामद किया हैं। ईएमएस / 10 जनवरी 2025