अलीगढ़ (ईएमएस)। इनरव्हील क्लब ऑफ अलीगढ़ पहल द्वारा एक जरुरतमंद महिला को स्वरोजगार के तौर पर एक सिलाई मशीन भेंट की और उसे स्वाबलंबी महिला बनाने की दिशा में सकारात्मक पहल की। डिस्ट्रिक्ट चैयरमैन नीलू सिंह धाकरे मौजूद रहीं। कहा कि हमारी संस्था इनरव्हील एक इंटरनेशनल संस्था है जिसका मुख्य उद्देश्य सेवा और सहयोग करना है, हमारी प्रार्थना में भी बोला जाता है कि “जहां कहीं भी आवश्यकता हमें मदद की आन पड़े, सेवा करने को सब जन की पथ पर हम सब डटे रहें। यही लाइनें हैं जो हर वक्त हमें समाज सेवा करने को प्रेरित करती हैं। इनरव्हील डे पर क्लब सदस्यों द्वारा केक काट कर और सिलाई मशीन भेंट कर यह पुण्य कार्य किया गया। आरती वार्ष्णेय, रीता गुप्ता, नीता वार्ष्णेय, सीएल सीसी मनीषा गुप्ता, जैड पीसी डौली गुप्ता, रोली वार्ष्णेय, अनीता वार्ष्णेय, सान्या गुप्ता, पूनम वार्ष्णेय, दीपाली अग्रवाल, वारिजा गुप्ता, जॉइंट सेक्रेट्री आरती गुप्ता, साधना गुप्ता, पूनम शर्मा, अंजू वार्ष्णेय, मीनाक्षी मित्तल, अनीता वार्ष्णेय एवं आंचल अग्रवाल आदि मौजूद रहीं। ईएमएस / 10 जनवरी 2025