अलीगढ़ (ईएमएस)। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक आवश्यक बैठक मनकामेश्वर सेवा सदन पर आहूत की गई। वैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने की तथा संचालन जिला महामंत्री संजीव अग्रवाल ने किया। वैठक में 13 जनवरी 2025 को मेरठ में होने वाली प्रांतीय कार्यकारिणी सभा की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया।प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने कहा कि प्रांतीय सभा में अलीगढ़ जनपद से भारी तादाद में पदाधिकारी भाग लेंगे तथा अलीगढ़ की विभिन्न व्यापारियों से सम्बंधित समस्याओं को मंच पर रखकर आंदोलन करने की रूपरेखा भी तैयार करायेंगे। सभा में अलीगढ़ के सभी नवीन प्रदेश सदस्यों को सदस्यता प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।प्रदीप गंगा ने कहा व्यापारियों को सवसे ज्यादा परेशानी जीएसटी अधिकारियों से हो रही है जीएसटी विभाग द्वारा विभिन्न चौराहों पर अपने एजेंट लगा रखे हैं वह गाडियां रोककर अवैध वसूली कर रहे हैं। योगी सरकार में व्यापारियों का सरेआम शोषण, उत्पीड़न हो रहा है इसे अव ओर वर्दास्त नहीं किया जाएगा। खाद्य विभाग के अधिकारी भी सैम्पलिंग भरने का भय दिखाकर अवैध रूप से व्यापारियो का शोषण कर रहें हैं। वैठक में जिला चैयरमैन कालीचरन वार्ष्णेय,उधोग मंच के महानगर अध्यक्ष राहुल कनक, युवा महानगर अध्यक्ष राहुल वार्ष्णेय,जिला युवा जिलाध्यक्ष सन्तोष वाष्णेय,प्रदेश वरिष्ठ मंत्री मुनेश पाल सिंह, संरक्षक श्री वीरेन्द्र गुप्ता,अरून गोयल, भेय्या जी डिव्वे वाले ,राकेश वार्ष्णेय, कुलदीप सिंह टीटू, विनोद माहौर, सचिन सागर,पप्पू माहौर, आर के सिंह, राजीव माहेश्वरी, चौधरी विजेंदर सिंह, हरेंद्र सिंह, गोपाल सिंह राजपूत, मुकेश गुप्ता आदि मौजूद थे। ईएमएस / 10 जनवरी 2025