क्षेत्रीय
10-Jan-2025
...


वाराणसी (ईएमएस)। प्रयागराज महाकुंभ- 2025 को सफल बनाने के लिए वाराणसी का प्रशासन भी कमर कस कर तैयार है। महाकुंभ स्नान पर्व के पहले प्रयागराज जाने वालों का सैलाब उमड़ेगा। काफ़ी लोग वाराणसी होकर भी जाएंगे। वही संगम स्थान के बाद तीर्थ यात्रियों का काशी में पलट प्रवाह भी होगा। इसलिए वाराणसी में शहर के बाहर 1550 बसों और 1950 कारों की पार्किंग के लिए जगह चिन्हित की गई है। ट्रैफिक विभाग की ओर से प्रयागराज हाईवे के रूट के साथ ही मुख्य मार्गो पर स्थल चिन्हित हैं। इन जगहों पर पार्क होने वाले वाहनों की अनुमानित संख्या दी गई है। हर स्थल पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर की तैनाती कर दी गई है। नगर आयुक्त को भी इसकी सूची दी गई है, ताकि वहां वाहनों से आने वाले लोगों के लिए पानी, बिजली, शौचालय,चिकित्सा आदि सुविधायें उपलब्ध कराई जा सके। विभिन्न मार्गो पर पार्किंग की व्यवस्था निम्नवत रहेगी।हरहुआ बस पार्किंग में 150 बस, रिंग रोड के बांये रामेश्वर लान के सामने 100 चार पहिया वाहन, कृषक इंटर कॉलेज हरहुआ में 100 चार पहिया वाहन, जगतपुर इंटर कॉलेज में 500 बसें,संत रविदास मंदिर ग्राउंड में 400 बसे और 300 चार पहिया वाहन, विश्व सुंदरी पुल के नीचे 100 बसें, लंका मैदान रामनगर में 400 बसे और 300 चार पहिया वाहन, लहरतारा में सनबीम के निकट रेलवे के मैदान में 800 चार पहिया वाहन, सर्व सेवा संघ राजघाट के खाली मैदान में 200 चार पहिया वाहन, पानी टंकी के नीचे नमों घाट के पास 100 चार पहिया वाहन, भदऊ चुंगी के पास रेलवे मैदान में ₹50 चार पहिया वाहन रुक सकेंगे। जिले में श्रद्धालुओं के रुकने के लिए होल्डिंग एरिया तय है। यहां 76000 लोग एक साथ रुक सकेंगे। इसमें मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में किसान इंटर कॉलेज में 5000 लोग रुक सकेंगे।अर्जुन सिंह डिग्री कॉलेज में 4000, बासमती महिला कॉलेज में 4000, वंश नारायण डिग्री कॉलेज में 3500, काशी दर्शन कॉलेज में 5000, अमरावती इंटर कॉलेज में 5000,शिवचरण इंटर कॉलेज में 4500 लोग रुक सकेंगे। डॉ नरसिंह राम/10/01/2025