क्षेत्रीय
10-Jan-2025


(सीताराम नाटानी) गुना-(ईएमएस)l जिले के म्याना थाना क्षेत्र में ो दो अलग-अलग सडक़ दुर्घटनाओं की घटनाएं घटीं। जिनमें दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों मामलों में कार्रवाई शुरू कर दी है। पहली दुर्घटना में सुरेन्द्र यादव निवासी ग्राम गसेडी मुहाल, थाना नईसराय, जिला अशोकनगर ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि गत शाम करीब 4 बजे वह अपनी रिश्तेदारी ग्राम अटलपुर से गुना जा रहे थे। उनके बड़े भाई मनोज यादव, जो सींगाखेडी स्कूल में शिक्षक हैं, अपनी मोटरसाइकिल एमपी 33-3029 से स्कूल से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे म्याना पुल के पास रमेश शर्मा के होटल के सामने पहुंचे, पीछे से एक सफेद रंग की अर्टिगा कार एमपी 04-8002 के चालक ने तेजी और लापरवाही से कार चलाते हुए उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मनोज यादव को सिर, हाथ, पैर और शरीर में चोटें आईं, और उनकी मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद डायल 100 की गाड़ी मौके पर पहुंची और मनोज यादव को अस्पताल गुना ले जाया गया। डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें भोपाल रेफर कर दिया। सुरेन्द्र यादव ने इस घटना की रिपोर्ट थाना म्याना में दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की। दूसरी दुर्घटना में छोटू सेन निवासी हीरामन के चबूतरा, पिपरोदा खुर्द, थाना कैंट, गुना और धर्मेन्द्र सेन निवासी श्रीपुर चक, खतौरा, शिवपुरी, मोटरसाइकिल एमपी 08-9002 से गुना जा रहे थे। रात करीब 9-10 बजे, भदौरा पुल के पास ट्रैक्टर एमपी 08-6258 के चालक ने अचानक तेजी और लापरवाही से ट्रैक्टर को दाहिनी ओर मोड़ दिया, जिससे मोटरसाइकिल ट्रैक्टर से टकरा गई। टक्कर लगने से छोटू सेन को सिर, मुंह और बाएं हाथ के पंजे में चोटें आईं। उन्हें तत्काल 100 नंबर से अस्पताल गुना भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें भोपाल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि ट्रैक्टर के चालक द्वारा लापरवाही से सडक़ नियमों का उल्लंघन किया गया था। इसके आधार पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ धारा 281 और 125ए बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। दोनों घटनाओं में पुलिस कार्रवाई कर रही है और घायलों को उचित उपचार प्रदान किया गया है।