-हॉलिवुड हिल्स तक पहुंचीं आग की लपटें, अब तक 10 लोगों की मौत -लीडिया के 60 फीसदी जंगल जलकर हुए राख लॉस एंजिलिस (ईएमएस)। अमेरिका का हॉलिवुड हिल्स से लबरेज लॉस ऐंजिलिस पिछले कुछ दिनों से आग की तपिश में झुलस रहा है। जंगल में धधकती आग बेकाबू नजर आ रही है। यहां बताते चलें कि 6 अलग-अलग जगहों पर आग तांडव कर रही है। इनमें प्रमुख हैं- पैलिसेड्स, ईटन, हर्स्ट, लिडिया, केनेथ और हॉलिवुड हिल्स। आग इतनी भयानक हैं कि लीडिया का तकरीबन 60 फीसदी जंगल जलकर राख हो चुका है। इस आग में 36 हजार एकड़ से ज्यादा का जंगल स्वाहा हो गया। आग रुपी प्रकृति की क्रूरता में 10 लोगों की मौत हो चुकी है। मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है, क्योंकि जहां आग लगी वहां की आवादी और बचे हुए लोगों का सर्वे जब सामने आएगा तब मालूम चल सकेगा कि आखिर सही मायने में कितने इंसान और कितने जंगली व घरेलु पशुओं की मौत हो चुकी है। जंगल की आग हॉलिवुड हिल तक पहुंची है, जिससे चारों ओर त्राहिमाम त्राहिमाम सुनाई दे रहा है। ज्यादातर आलीशान इमारतें, स्टूडियो भी आग में जलकर खाक हो चुके हैं। आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया सकता है कि प्रत्यक्षदर्शी इसकी तुलना परमाणु बम विस्फोट होने वाली भयावहता से कर रहे हैं। इस आग के सामने अब दुनिया का सुपर पावर कहा जाने वाला स्वयंभू महाशक्ति बेबस नजर आ रही है। इसलिए कहा जा रहा है कि प्रकृति जब रौद्र रूप दिखाती है तो फिर उसके सामने आखिर किसका जोर चलता है। 07 जनवरी को लगी थी आग यहां बताते चलें कि लॉस ऐंजिलिस के जंगलों में आग लगने की शुरुआत 7 जनवरी से हुई थी। ऐसा नहीं है कि आग बुझाने के शासन-प्रशासन ने माकूल इंतजाम नहीं किए, बल्कि आग इस कदर भयावह रही कि अब तक कुल मिलाकर 36000 एकड़ के जंगल को अपनी चपेट में ले स्वाहा कर चुकी है। यही नहीं 10 हजार से ज्यादा इमारते इसकी जद में आ चुकी हैं। इस अग्नीकांड में अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी है और अधिकारी आशंका जताते हैं कि मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। सब कुछ हुआ तबाह इस प्रकृतिजन्य भयावह आग को बुझाने की तमाम कोशिशें नाकाफी साबित हुई हैं। तेज हवाएं और शुष्क मौसम ने आग में घी डालने जैसा काम किया हैं। इस आग के कारण चहुंओर तबाही का मंजर है। इस आग से वनसंपदा के साथ ही वन्यपशु का खासा नुकसान हुआ है। घर-मकान, स्टूडियो सब तबाह हो चुके हैं। आग के बढ़ते दायरे को देखते हुए करीब 1 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इसके अलावा करीब 1.8 लाख अन्य लोगों को भी सुरक्षित जगहों पर भेजने के लिए बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बचे हुए अन्य 1 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सख्त हिदायत दी गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस आग का असर जनवरी ही नहीं बल्कि पूरे फरवरी माह तक देखने को मिल सकता है। कुल मिलाकर अमेरिका का लॉस एंजिल्स एक अभूतपूर्व संकट का सामना कर रहा है। जंगलों में लगी आग ने विनाशकारी रूप ले लिया है, जिससे न केवल पर्यावरण और वन्यजीवों को भारी नुकसान हुआ है, बल्कि हॉलीवुड का कारोबार समेत लाखों लोगों का जीवन भी प्रभावित हुआ है। अंतत: लॉस एंजिल्स में लगी आग ने यह साबित कर दिया है कि प्राकृतिक आपदाओं के सामने दुनिया की सबसे शक्तिशाली सरकारें भी असहाय हो सकती हैं। हिदायत/ईएमएस 10जनवरी25