राष्ट्रीय
10-Jan-2025
...


-कुछ घंटों में खरीद लिया लाखों का सामान अजमेर,(ईएमएस)। अजमेर स्थित ख्वाजा साहब की दरगाह भरे उर्स का समापन शुक्रवार की विशेष नमाज के बाद हो गया। उर्स में शरीक होने आए पाकिस्तानी जायरीन भी स्पेशल ट्रेन से पाकिस्तान के लिए रवाना हो गए। इससे पहले पाक जायरीनों ने कुछ ही घंटों में करीब 40 लाख रुपये की खरीदी कर डाली, जिससे स्थानीय व्यापारी खासे खुश नजर आए हैं। एक जानकारी अनुसार पाकिस्तान से आए जायरीनों के पास जुमे की नमाज के बाद महज 4 घंटे ही बचे थे, लेकिन उन्होंने इतने कम समय में भी करीब 40 लाख की खरीदारी कर डाली। पाक जायरीनों ज्यादातर वो सामान खरीदा जो कि पाकिस्तान में भारत से कहीं ज्यादा महंगा बिकता है। ऐसे सामान में आयोडेक्स, वैसलीन, मॉइस्चराइजर, प्रेशर कुकर, हेलमेट, सोन पापड़ी और विशेष सोन हलवा समेत अनेक छोटी-बड़ी चीजें शामिल हैं। बाजार से खरीदी कर रहे जायरीन बताते हैं कि ये वो सामान है जो भारत के मुकाबले पाकिस्तान में 5 से 10 गुना तक ज्यादा महंगा बिकता है। यहां बताते चलें कि अजमेर शरीफ में ख्वाजा साहब का 813वां उर्स बड़े कुल की रस्म अदायगी और शुक्रवार की विशेष नमाज के साथ ही संपन्न हो गया। इसके साथ ही पाकिस्तान से आए 89 जायरीन और 2 पाकिस्तान एम्बेसी के अधिकारी समेत कुल 91 लोग स्पेशल ट्रेन से पाकिस्तानी की ओर रवाना हो गए। पाकिस्तान से आए इन जायरीनों को गुरुवार दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक का समय बजार से सामान खरीदी करने के लिए तय किया गया था। इन 4 घंटों में जायरीनों ने अपनी पसंद और रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले सामान की खूब खरीदी की। इस खरीदी में हेलमेट, और कुकर के साथ ही तरह-तरह की ज्वेलरी, पसंदीदा कपड़े, दर्दनिवारक क्रीम आयोडेक्स, साड़ियां, बिस्किट, सोन पापड़ी के साथ ही सोन हलवा व नमकीन आदि सामान शामिल था। जायरीन का कहना था कि वो यह सामान अपनी व परिवार की जरुरतों के अलावा सभी को तोहफा देने के लिए ले जा रहे हैं। जायरीनों की एक लाइन जो दिलों को छूती है कि आए तो खाली हाथ थे, लेकिन झोली भरकर ले जा रहे हैं। यह ख्वाजा का दरबार है जहां से कोई खाली हाथ लौटता है। जायरीनों ने सभी के साथ दोनों ही मुल्कों के संबंध बेहतर होने और दुनिया में अमन-चैन कायम होने की दुआएं भी कीं। इसी के साथ पुरखुलूस माहौल में जायरीन अपने मुल्क पाकिस्तान के लिए रवाना हो गए। हिदायत/ईएमएस 10जनवरी25