राज्य
10-Jan-2025
...


हाथरस (ईएमएस)। यूपी के हाथरस स्थित सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला श्यामनगर में एक सिपाही ने युवती को गोली मारने के बाद खुद भी अपनी कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस गंभीर रूप से घायल अवस्था में युवती को लेकर पहले जिला अस्पताल पहुंची और वहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। प्रेम संबंधों में घटना होने की बात सामने आ रही है। मृतक सिपाही की पहचान पुलिस लाइन में तैनात कुलदीप भाटी (26) के रूप में हुई है। वह मूलरूप से गांव कैमराना चक्रसेनपुर थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर के रहने वाले थे और 2018 में पुलिस में भर्ती हुए थे। फिलहाल वह एक अन्य साथी सिपाही अविनाश के साथ सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला श्यानगर में बृजमोहन के मकान में दूसरी मंजिल पर कमरा लेकर किराये पर लेकर रह रहे थे। अविनाश इस समय कुंभ मेले में ड्यूटी पर प्रयागराज गए हुए हैं। युवती प्रिया (25) थाना जंक्शन क्षेत्र के गांव जलालपुर की रहने वाली है। उसके सिपाही के साथ संबंध थे और वह अक्सर उससे मिलने आती रहती थी। अचानक दो गोलियां चलने पर मकान के भूतल पर किराये पर रहने वाले विष्णु ने इसकी सूचना मकान मालिक को दी। उनकी जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। ंमकान में दूसरी मंजिल पर जाने वाले जीने का दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस ने जीने के दरवाजे और कमरे के दरवाजे को कटर से कटवाकर और तुड़वाकर प्रवेश किया। सिपाही का शव फर्श पर पड़ा हुआ था। गोली सिपाही की बाई कनपटी से दाहिनी ओर पार हो गई थी। खून से लथपथ प्रिया बेड पर पड़ी हुई थी, उसके सीने में गोली लगी थी। पास में ही एक 315 बोर का तमंचा, दो खोखे और एक पिस्टल पड़ी थी। दोनों खोखे 315 बोर के होने के कारण यह माना जा रहा है कि सिपाही ने प्रिया को गोली मारने के बाद खुद को गोली मारी है। जितेन्द्र 10 जनवरी 2025