क्षेत्रीय
10-Jan-2025


गढ़वा(ईएमएस)।शुक्रवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में मासिक समीक्षा बैठक हुई। अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में टीकाकरण, सुरक्षित मातृत्व प्रसव, महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी सहित अन्य संचालित कार्यक्रमों पर चर्चा कर अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई। मौके पर प्रभारी ने सभी आयुष्मान आरोग्यम मंदिर में तैनात सीएचओ और एएनएम को केंद्र में रहकर कार्य करने का निर्देश दिया ताकि अंतिम पायदान पर निवास करने वालों को स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा केंद्र संचालन में शिकायत मिलने पर दोषी कर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा। बैठक में जिला कार्यक्रम समन्वयक रोहित सिंह, प्रखंड लेखा प्रबंधक प्रदीप कुमार पाठक, डाटा प्रबंधक प्रदीप कुमार पाठक, डाटा प्रबंधक अनूप कुमार, बीटीटी अनुज कुमार के अलावे प्रखंड के सभी सीएचओ और सहिया साथी उपस्थित थे। कर्मवीर सिंह/10जनवरी25