अहमदाबाद (ईएमएस )| शहर के एक स्कूल में 8 साल की एक छात्रा की सीने में दर्द के बाद मौत हो गई| कक्षा 3 में पढ़ने वाली एक बच्ची अचानक सीने में दर्द के कारण कुर्सी पर बैठी और वहीं ढेर हो गई| फिर प्राथमिक खोज कार्डियक अरेस्ट है। यह घटना अहमदाबाद के बोदकदेव इलाके के ज़ेबर स्कूल की है| घटना की खबर मिलते ही पुलिस स्कूल पहुंच गई और सीसीटीवी फूटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू की है| जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद के बोडकदेव क्षेत्र स्थित जेबर स्कूल में गार्गी राणपरा नामक छात्रा कक्षा 3 में पढ़ती थी| रोज की भांति गार्गी स्कूल पहुंची और तब उसके सीने में अचानक दर्द होने लगा| कुछ देर गार्गी इधर-उधर देखती रही और उसके बाद निकट पड़ी एक कुर्सी पर बैठ गई| कुर्सी पर बैठने के कुछ पल बाद ही गार्गी वहीं ढेर हो गई| जिसके बाद तुरंत एंबुलेंस 108 को बुलाया गया| लेकिन उसके पहुंचने में विलंब होता देख गार्गी को कार के जरिए जायडस अस्पताल ले जाया गया| जहां इलाज के दौरान गार्गी की मौत हो गई| शुरुआती जांच में पता चला है कि गार्गी की मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई है| दूसरी ओर स्कूल प्रशासन का दावा है कि मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई| ज़ेबर स्कूल की प्रिंसिपल शर्मिष्ठा सिन्हा ने एक बयान में कहा कि 8 साल की बच्ची तीसरी कक्षा में पढ़ती थी। उन्होंने कहा कि आज जब सुबह गार्गी सीढ़ियां चढ़ रही थी तभी उसके सीने में दर्द शुरू हो गया| सीने में दर्द होने पर लड़की अचानक सीढ़ियों पर बैठ गई। बच्ची को सांस लेने में तकलीफ होने पर तत्काल उपचार के लिए 108 को बुलाया गया। चूंकि एम्बुलेंस आने में देरी हुई, इसलिए कार में उसे जायडस अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। 8 वर्षीय गार्गी अहमदाबाद में अपने दादा-दादी के साथ रहती थी। लड़की के माता-पिता अभी मुंबई में हैं, इसलिए उन्हें सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रवेश के समय बच्चे को कोई बीमारी नहीं थी। दाखिले के समय हमने दस्तावेज ले लिए थे कि बच्चे को कोई बीमारी तो नहीं है। कोई अन्य बीमारी न होने के बावजूद लड़की को अचानक सीने में दर्द होने लगा। घटना के बाद बोडकदेव पुलिस स्कूल पहुंची है और सीसीटीवी हासिल कर जांच शुरू कर दी है| सतीश/10 जनवरी