ग्रीन बेल्ट से अतिक्रमण भी हटाया भोपाल(ईएमएस)। नगर निगम द्वारा शहर में साफ-सफाई एवं आवागमन को सुगम बनाने के दृष्टिगत साफ-सफाई व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों व अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के जोन क्र. 17 के अमले ने भोपाल मेमोरियल अस्पताल करोंद क्षेत्र में गंदगी फैलाने वाले व्यवसायी से 10 हजार रुपये का स्पॉट फाईन वसूल किया एवं ग्रीन बेल्ट से अतिक्रमण भी हटाया। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन द्वारा शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने हेतु अपने अधीनस्थ क्षेत्रों का निरंतर निरीक्षण करने व साफ-सफाई व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देशों के परिपालन में जोन क्र. 17 के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने प्रातःकालीन भ्रमण के दौरान भोपाल मेमोरियल अस्पताल करोंद क्षेत्र में चाय व्यवसायी द्वारा कचरा, गंदगी करना पाया गया और ग्रीन बेल्ट में अतिक्रमण किया हुआ भी पाया गया जिस पर कार्यवाही करते हुए निगम अमले ने ग्रीन बेल्ट से अतिक्रमण हटाया तथा गंदगी फैलाने पर 05 हजार रुपये तथा कचरा उठवाने व साफ-सफाई कराने हेतु 05 हजार रुपये अतिरिक्त रूप से स्पॉट फाईन किया। इस प्रकार 10 हजार रुपये का स्पॉट फाईन निगम अमले द्वारा वसूला गया। हरि प्रसाद पाल / 10 जनवरी, 2025