राज्य
10-Jan-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत दिव्यांगजन के चिन्हांकन एवं परीक्षण हेतु दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जोन क्र. 21 के सहयाद्री परिसर में आयोजित शिविर का निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने अवलोकन किया। शुक्रवार को सूर्यवंशी ने शिविर का अवलोकन करते हुए अधिकारियों से दिव्यांगजन के चिन्हांकन एवं परीक्षण संबंधी कार्यवाही के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की साथ ही अनेक हितग्राहियों से चर्चा की। अध्यक्ष सूर्यवंशी ने कहा कि मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक हितग्राहियों तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। सूर्यवंशी ने कहा कि वंचित पात्र हितग्राहियों को सुगमता के साथ शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर निगम के अपर आयुक्त रणबीर कुमार, महापौर परिषद के सदस्य जगदीश यादव, सहायक आयुक्त आर.डी.शर्मा, जोन अध्यक्षद्वय श्रीमती आरती अनेजा व देवेन्द्र भार्गव सहित अन्य अधिकारी व लाभार्थी मौजूद थे। हरि प्रसाद पाल / 10 जनवरी, 2025