राष्ट्रीय
10-Jan-2025


फिरोजाबाद (ईएमएस) दिल्ली से बिहार जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन में एक यात्री के साथ शराव पिलाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। यात्री ताजुद्दीन, जो कि सिवान, बिहार का निवासी है, ने आरोप लगाया कि टीटीई राजेश कुमार, कोच अटेंडेंट विक्रम चौहान और सोनू मेहतो ने उसे शराव पिलाकर बदसलूकी की और मारपीट की। यात्री की तहरीर पर जीआरपी फिरोजाबाद ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद रेलवे अधिकारियों ने संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ईएमएस