यरुशलम,(ईएमएस)। इजराइल ने हूती चरमपंथियों द्वारा दागे गए तीन ड्रोन को मार गिराया है। इजराइली सेना ने पुष्टि की कि एक ड्रोन इजराइली क्षेत्र में प्रवेश कर गया, जबकि अन्य दो को मार गिराया। इजराइली सेना ने बताया कि हूती चरमपंथियों ने 7 अक्तूबर के बाद से इजराइल पर 40 बैलिस्टिक मिसाइलें और 320 से ज्यादा ड्रोन दागे हैं। इनमें से ज्यादा को इजराइली वायु रक्षा प्रणाली ने रोक लिया, लेकिन कुछ हमले प्रभावी रहे हैं। एक हूती मिसाइल को इजराइली एयर डिफेंस नाकाम करने में विफल रहा और दो को आंशिक रूप से इंटरसेप्ट किया। आईडीएफ के मुताबिक 320 से ज्यादा ड्रोन इजराइल पर दागे गए, जिनमें से 100 से ज्यादा ड्रोन को नष्ट कर दिया गया। कई ड्रोन को इजराइली नौसेना ने भी मार गिराया। कई ड्रोन हमले या तो खुले क्षेत्रों में गिर गए, इजराइली क्षेत्र तक पहुंचे बिना नष्ट हो गए या उन्होंने कोई खास नुकसान नहीं पहुंचाया। इस सप्ताह की शुरुआत में, इजराइली सेना ने यमन से दागी गई एक मिसाइल को इजराइली क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही नष्ट कर दिया था। हूती चरमपंथियों ने दावा किया था कि उनका उद्देश्य इजराइल के सबसे बड़े बिजली संयंत्र ओरोट राबिन को निशाना बनाना था और उन्होंने हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च करने का भी दावा किया। सिराज/ईएमएस 10जनवरी25