व्यापार
10-Jan-2025
...


मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट पर बंद हुआ। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन दुनिया भर से मिलेजुले संकेतों के बीच ही आईटी स्टॉक्स में तेजी के बाद भी बिकवाली हावी होने से बाजार नीचे आया है। कंपनियों के तीसरी तिमाही के परिणामों के कमजोर रहने की आशंका और अमेरिकी ब्याज दरों में कम बार कटौती की बढ़ती संभावनाओं से भी बाजार में घबराहट का माहौल था। इससे भी निवेशकों ने जमकर शेयर बेचे। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स सेंसेक्स 241.30 अंक करीब 0.31फीसदी की गिरावट के साथ ही 77,378.91 पर बंद हुआ। इसी तरह 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी अंत में निफ्टी 95 अंक तकरीबन 0.4 फीसदी नीचे आकर 23,431 पर बंद हुआ। इस सप्ताह दोनों सूचकांक लगभग 2.4 फीसदी गिरे। इससे दो सप्ताह की वृद्धि का सिलसिला टूट गया। सेंसेक्स के लिए यह हफ्ता अच्छा नहीं रहा और बेंचमार्क इंडेक्स 1845 गिर गया। वहीं पिछले सप्ताह सेंसेक्स 79,223 के स्तर पर बंद हुआ था जबकि इस सप्ताह यह 77,379 पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी 573 अंक गिरकर बंद हुआ। पिछले सप्ताह निफ़्टी 24,004 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि इस हफ्ते यह 23,432 पर बंद हुआ, जो 573 अंक की गिरावट दिखाता है। बाजार के 13 प्रमुख सेक्टर्स में से 12 में साप्ताहिक आधार पर गिरावट दर्ज की गई। स्मॉलकैप और मिडकैप में 7.3 फीसदी और 5.8 फीसदी की गिरावट आई। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज टीसीएस) के शेयर बीएसई पर इंट्रा डे कारोबार में 6 फीसदी से ज्यादा ऊपर आये। कारोबार के अंत में यह 228.90 रुपये या 5.67 फीसदी उछलकर 4265.55 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। इससे पहले आज सुबह दो दिन से जारी गिरावट के सिलसिले को तोड़ते हुए बाजार बढ़त पर खुले। हालांकि, बाजार ज्यादा देर तक बढ़त में नहीं रह सके और लाल निशान में फिसल गए। टीसीएस के शेयरों में उछाल के बावजूद बाजार गिरावट में चला गया। ऐसा इसलिए क्योंकि अन्य कंपनियों के तिमाही नतीजों को लेकर अभी भी घबराहट बनी हुई थी। वही निफ्टी भी निफ्टी भी 86.8 अंक नीचे 23,602.15 पर खुला । वहीं एशिया-प्रशांत के बाजारों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। निवेशकों ने जापान के नवंबर के घरेलू खर्च और वेतन के आंकड़ों पर ध्यान दिया। निक्केई इंडेक्स 0.99 फीसदी गिरकर बंद हुआ, जबकि व्यापक टॉपिक्स इंडेक्स में 0.6 फीसदी की गिरावट रही। कोस्पी इंडेक्स में 0.1 फीसदी की गिरावट आई और एएसएक्स 200 0.5 फीसदी नीचे बंद हुआ। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के अंतिम संस्कार के कारण गुरुवार को अमेरिकी बाजार बंद रहे। अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में गिरावट, डॉलर मजबूत गुरुवार को अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में गिरावट आई, जबकि डॉलर प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले मजबूत हुआ। निवेशकों ने 2025 के लिए फेडरल रिजर्व की ब्याज दर नीति पर पुनर्विचार किया, क्योंकि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मजबूती के संकेत दिख रहे हैं। गिरजा/ईएमएस 10 जनवरी 2025