क्षेत्रीय
10-Jan-2025


रायगढ़(ईएमएस)। जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 111 किलो गांजा, चार वाहन, पांच मोबाइल और नगद 64,480 रुपये की बरामदगी की है। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें ओडिशा से गांजा की तस्करी करने वाले आरोपी भी शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद, कोतवाली पुलिस ने शहर में गांजा की अवैध खरीदी-बिक्री की सूचना मिलने पर घेराबंदी की। सर्किट हाउस रोड पर स्वीफ्ट डिजायर कार में दो आरोपी महेन्दर सिंह (रायगढ़) और किशन कश्यप (ओडिशा) को पकड़ा गया, और कार से 13 पैकेट गांजा बरामद हुआ। महेन्दर सिंह से पूछताछ के बाद उसके किराये के मकान पर दबिश दी गई, जहां से भारी मात्रा में गांजा और अन्य सामान जब्त किए गए। गिरफ्तार आरोपियों से मिली जानकारी पर पुलिस ने अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया, जिनमें शेख बाबू और महिला आरोपी मधु चौधरी शामिल हैं। इसके अलावा, ओडिशा से आरोपी गोपाल भोय को भी गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में कुल 111 किलो गांजा कीमती 22.20 लाख रुपये, चार वाहन, पांच मोबाइल और नगद रकम जब्त की गई, जिसकी कुल कीमत 68.40 लाख रुपये आंकी गई है। इसके अलावा, कोतरारोड़ पुलिस ने भी पतरापाली में 2.5 किलो गांजा बरामद किया और आरोपी उषा बंजारा को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस) 10 जनवरी 2025