- एसपी से लगाया न्याय की गुहार बस्ती (ईएमएस)। कोतवाली थाना क्षेत्र के मड़वानगर निवासी क्रिश चौधरी पुत्र धर्मेन्द्र चौधरी उर्फ नितराम चौधरी ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है। पत्र में क्रिश चौधरी ने कहा है कि 9 जनवरी की रात्रि में लगभग 10 बजे जब वह अपने खेत की रखवाली करके लौट रहा था तो किराये का मकान लेकर रहने वाले खनन अधिकारी प्रशान्त यादव, उनका ड्राइबर लाल बहादुर और गार्ड राधेश्याम जो नशे में धुत थे उसे रोका और बोलोरो गाडी में रखे राड डण्डे से बुरी तरह से मारा पीटा। यही नहीं उसकी मोबाइल, मोटर साईकिल यू.पी. 51 बी.सी. 9339 छीन लिया। जब उसके पिता धर्मेन्द्र चौधरी उर्फ नितराम चौधरी मौके पर पहुंचे तो उन्हें भी गाली देकर धमकी दिया। एसपी को दिये पत्र में क्रिश चौधरी ने कहा है कि उसने कोतवाली थाने को दिया वहां से उन्हें पुलिस चौकी भेज दिया गया और चौकी पर दूसरे दिन सुबह बुलाया गया। पुलिस ने अभी तक इस मामले में न तो चोटों का मेडिकल कराया और न तो मुकदमा ही दर्ज किया गया है। उसने दोषियोें के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई और अपनी सुरक्षा की मांग किया है। ईएमएस / 10 जनवरी 25