क्षेत्रीय
10-Jan-2025
...


सुकमा(ईएमएस)। जिले के पालीगुड़ा-गुंडराजगुडे़म क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के शव बरामद हुए। पुलिस ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान दक्षिण बस्तर डिवीजन के आईईडी एक्सपर्ट महेश, माडवी नवीन उर्फ कोसा और अवलम भीमा के रूप में हुई है। इन पर कुल 18 लाख रुपए का इनाम था। सुकमा पुलिस के अनुसार, यह मुठभेड़ सुरक्षा बलों के नक्सल विरोधी अभियान के दौरान हुई। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से 2 बीजीएल लांचर, एक 12 बोर रायफल, विस्फोटक सामग्री, नक्सल साहित्य और अन्य सामग्री बरामद की गई। महेश, जो 2023 और 2024 में कई महत्वपूर्ण नक्सली घटनाओं में शामिल था, पुलिस के लिए एक बड़ा नाम था। इनमें 17 दिसंबर 2023 को सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर की हत्या, 23 जून 2024 को आईईडी ब्लास्ट में जवान की मौत, और 28 दिसंबर 2024 को सुरक्षाबलों पर हमला करने की घटनाएं शामिल हैं। पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, सुन्दरराज पी. ने कहा कि नक्सल विरोधी अभियान में प्राप्त बढ़त को बनाए रखते हुए आगामी वर्षों में भी कार्रवाई जारी रहेगी। सत्यप्रकाश(ईएमएस) 10 जनवरी 2025