सुकमा(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में तेलंगाना बार्डर पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार बस और रेत से भरे ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में 4 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना तड़के साढ़े 3 से 4 बजे के बीच हुई। जानकारी के अनुसार, जगदलपुर की गुप्ता ट्रेवल्स की बस ओडिशा से हैदराबाद के लिए रवाना हुई थी। बस सुकमा होते हुए हैदराबाद की दिशा में जा रही थी, तभी कोहरे के कारण बस चालक को सड़क पर खड़ा ट्रक दिखाई नहीं दिया। इसके परिणामस्वरूप, बस तेज रफ्तार से रेत से भरे ट्रक से जा टकराई, जिससे बस का सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। तेलंगाना के सूर्यापेट डीएसपी और पुलिस टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। सत्यप्रकाश(ईएमएस) 10 जनवरी 2025