राज्य
10-Jan-2025
...


अचानक छापेमारी से कैदियों में हड़कंप, नहीं मिला आपत्तिजनक सामान पटना, (ईएमएस)। बिहार की राजधानी पटना में अति संवेदनशील आदर्श केंद्रीय कारागार बेउर में गुरुवार देर रात प्रशासन ने छापेमारी अभियान चलाया। इससे रात्रि विश्राम कर रहे कैदियों के बीच हड़कंप मच गया। भारी संख्या में पुलिसकर्मियों ने जेल के सभी वार्डों की तलाशी ली। दो घंटे से अधिक चली इस कार्रवाई में कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। सिटी एसपी पश्चिम सरत आरएस ने बताया कि यह एक नियमित छापेमारी थी। दरअसल, 4 जनवरी को आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने जेल सुपरिंटेंडेंट डॉ. विधु कुमार के सरकारी आवास और कार्यालय पर छापेमारी की थी। उन पर कैदियों से पैसे वसूलने और धमकाने के आरोप हैं। ईओयू की छापेमारी में उनके यहां से लाखों रुपए के लेनदेन के दस्तावेज, जेवरात और जमीन के कागजात बरामद हुए थे। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जेल सुपरिंटेंडेंट पर कार्रवाई में देरी का कारण प्रक्रियागत है। जप्त सामानों की सूची गृह विभाग को भेजी जाती है, जो मामले की जांच करने के बाद ही कोई कार्रवाई कर सकता है। फिलहाल, विधु कुमार अभी भी अपने पद पर बने हुए हैं। इन सभी प्रक्रियाओं में काफी समय लगता है। संभव हो कागजी प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं की गई होगी। सुभाष जादौन/ईएमएस 10जनवरी2025