राष्ट्रीय
10-Jan-2025


- दो लाख रुपये की फिरौती की मांग भी की गई अलीगढ़ (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में स्थित मुस्लिम यूनिवर्सिटी को एक धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुआ है। ईमेल में यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, साथ ही दो लाख रुपये की फिरौती की मांग भी की गई है। यूपीआई आईडी देने के बाद धमकी भरे ईमेल को लेकर पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन के अधिकारियों ने मामले की गंभीरता से लिया है और इस पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। डीएसपी ने मीडिया को बताया कि धमकी भरे ईमेल में एक यूपीआई आईडी दी गई थी, जिसे साइबर क्राइम टीम के पास भेज दिया गया है। इसके साथ ही घटना के बाद यूनिवर्सिटी के विभिन्न स्थानों पर बम स्क्वाड और एटीएस की टीमों को भेजकर चेकिंग शुरू कर दी गई है। अब सुरक्षा व्यवस्था में और भी मजबूती की जा रही है और यूनिवर्सिटी परिसर में सुरक्षा बल तैनात किया गया है। यह घटना सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर गंभीरता से ली जा रही है। शिक्षा मंत्री पर मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अधिकारियों को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी वाहक करते हुए कहा कि इस मामले की जांच में कोई कमी नहीं की जाएगी। सतीश मोरे/10जनवरी ---