मुंबई, (ईएमएस)। करीब तीन लाख मुंबईकरों के करोड़ों रुपये की नकदी और हीरे एक बड़े बैग में लेकर फरार होते टोरेस ज्वैलर्स कंपनी के महिला मैनेजर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस यह पता लगा रही है कि ये करोड़ों रुपए कहां से आए थे और दोनों महिला प्रबंधक इसे कहां ले गई। इन दोनों महिला मैनेजरों का नाम उज्बेकिस्तान निवासी तानिया कसातोवा और रूस की निवासी स्टोर मैनेजर वेलेंटीना पता चला है। करोड़ों रुपए की नकदी और हीरे बैग में भर रहे दोनों को जब कर्मचारियों ने रोका तो वे भी हैरान रह गए। उन्होंने उनसे कहा कि वीडियो नहीं बनाओ लेकिन कार्मचारियों ने वीडियो बना लिया जिसपर उन्होंने आपत्ति जताई। बहरहाल यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर इतना पैसा लेकर वो महिला मैनेजर कहाँ गई। संजय/संतोष झा- १० जनवरी/२०२५/ईएमएस