इन्दौर (ईएमएस) सुप्रसिद्ध उद्योग घराना गोदरेज एक बार फिर इन्दौर की जमीन के सौदे को लेकर सुर्खियों में आ गया है। इस बार फिर गोदरेज ने इन्दौर उज्जैन रोड पर बिक्री मूल्य की दृष्टि से इंदौर में इस वर्ष का सबसे बड़ा सौदा किया है। गोदरेज कंपनी ने इन्दौर उज्जैन रोड पर मांगलिया सड़क गांव की 24.30 एकड़ जमीन पर अपना दूसरा आवासीय प्रोजेक्ट लाने की तैयारी के चलते गाइडलाइन से साढ़े पांच गुना ज्यादा कीमत पर इस जमीन का पंजीयन करवाया। 206 करोड़ रुपये में हुए इस जमीन के सौदे से शासन को पंजीयन शुल्क के रूप में सात करोड़ 13 लाख रुपये का राजस्व मिला। बिक्री मूल्य की दृष्टि से इंदौर में यह इस वर्ष का सबसे बड़ा सौदा है। ज्ञात हो कि इसी रोड़ पर गोदरेज समूह का इंदौर में यह दूसरा बड़ा सौदा है। पिछले वर्ष 30 जुलाई को गोदरेज समूह ने इन्दौर उज्जैन रोड के ही शाहणा में 47 एकड़ कृषि भूमि हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए खरीदी थी। इस जमीन का सौदा 200 करोड़ रुपये में हुआ था और तब शासन को पंजीयन शुल्क के रूप में 5.26 करोड़ रुपये मिले थे। बता दें कि इंदौर-उज्जैन रोड फोर लेन से सिक्स लेन में तब्दील हो यहां मेट्रो चलाए जाने की योजना भी है । जिसके चलते ही इस क्षेत्र में देश के बड़े निवेशकों का रुझान बढ़ा है। आनन्द पुरोहित/ 10 जनवरी 2025