- सोना 78,225 रुपए प्रति 10 ग्राम, चांदी 91,890 रुपए प्रति किलोग्राम - नई दिल्ली (ईएमएस)। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने-चांदी के भाव में तेजी जारी है। इस सप्ताह पहले तीन दिन दोनों के भाव में नरमी के बाद कल गुरुवार को बढ़त देखने को मिली और शुक्रवार को भी कीमतों में तेजी देखी जा रही है। शुक्रवार को सोना-चांदी दोनों के वायदा भाव में उछाल आया है। एमसीएक्स पर सोने का भाव 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 78,225 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी में 0.20 फीसदी की तेजी है ये 91,890 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। बीते साल सोने का भाव 20.22 फीसदी बढ़ा। वहीं चांदी की कीमत में 17.19 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। 1 जनवरी 2024 को सोना 76,583 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जो 31 दिसंबर 2024 को 76,948 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। वहीं इस दौरान, एक किलो चांदी की कीमत 73,395 रुपए प्रति किलोग्राम से बढ़कर 86,017 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। सतीश मोरे/10जनवरी ---