- सेंसेक्स 175 अंक टूटा; निफ्टी 23,500 के नीचे फिसला मुंबई (ईएमएस)। स्थानीय शेयर बाजार ने दो दिन से जारी गिरावट के सिलसिले को तोड़ते हुए सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को हरे निशान में खुले। हालांकि, बाजार ज्यादा देर तक बढ़त में नहीं रह सके और लाल निशान में फिसल गए। टीसीएस के शेयरों में उछाल के बावजूद बाजार गिरावट में चला गया। ऐसा इसलिए क्योंकि अन्य कंपनियों के तिमाही नतीजों को लेकर अभी भी घबराहट बनी हुई है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर शुरूआती कारोबार में 4 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। कंपनी की शेयरों में यह तेजी मांग में सुधार के शुरुआती संकेतों के चलते आई है। वहीं वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुझान के बीच घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। तीसरी तिमाही के नतीजों में कमजोरी की आशंका और अमेरिका में ब्याज दरों में कम कटौती को लेकर निवेशकों में डर बना रहा, जिससे बाजार पर दबाव पड़ा। बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को करीब 140 अंक की गिरावट के साथ 78,206 पर खुला। दिन के कारोबार में यह 607 अंक तक टूट गया था। आखिर में सेंसेक्स 528 अंक की गिरावट के साथ 77,620.21 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी 86.8 अंक नीचे 23,602.15 पर खुला और अंत में 162.45 अंक गिरकर 23,526.50 पर बंद हुआ। टीसीएस के तिमाही नतीजों के बाद अब निवेशकों को अन्य कंपनियों के तिमाही नतीजों का इंतजार है, जो बाजार की दिशा तय कर सकते हैं। इन नतीजों से बाजार में अहम संकेत मिलने की उम्मीद है। टीसीएस को तीसरी तिमाही में कठिन मैक्रोइकोनॉमिक माहौल का सामना करना पड़ा। मुख्य बाजारों में क्लाइंट्स की ओर से कम डिस्क्रेशनरी खर्च और छुट्टियों (फरलो) के कारण मौसमी कमजोरी रही। इसके बावजूद, टीसीएस ने 12,380 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही के 11,058 करोड़ रुपये से 11.9 फीसदी अधिक है। वहीं एशिया-प्रशांत के बाजारों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। निवेशकों ने जापान के नवंबर के घरेलू खर्च और वेतन के आंकड़ों पर ध्यान दिया। निक्केई इंडेक्स 0.99 फीसदी गिरकर बंद हुआ, जबकि व्यापक टॉपिक्स इंडेक्स में 0.6 फीसदी की गिरावट रही। कोस्पी इंडेक्स में 0.1 फीसदी की गिरावट आई और एएसएक्स 200 0.5 फीसदी नीचे बंद हुआ। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के अंतिम संस्कार के कारण गुरुवार को अमेरिकी बाजार बंद रहे। अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में गिरावट, डॉलर मजबूत गुरुवार को अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में गिरावट आई, जबकि डॉलर प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले मजबूत हुआ। निवेशकों ने 2025 के लिए फेडरल रिजर्व की ब्याज दर नीति पर पुनर्विचार किया, क्योंकि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मजबूती के संकेत दिख रहे हैं। सतीश मोरे/10जनवरी ---