10-Jan-2025
...


लाहौर (ईएमएस)। पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज फखर जमान ने कहा कि अब वह वह चैंपियंस ट्रॉफी से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। फखर ने कहा कि अब वह पूरी तरह से अपनी बीमारी से उबर गये हैं और खेलने के लिए तैयार हैं। फखर पुरुष टी20 विश्व कप 2024 में आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले के बाद से ही टीम से बाहर हैं। वह जिम्बाब्वे, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी टीम में नहीं थे। इस बल्लेबाज ने चैंपियंस कप टी20 में मार्खोर्स के लिए खेला और तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। फखर ने 10 मैचों में 30.30 के औसत के साथ 303 रन बनाए थे। फखर ने कहा कि वह अगले सफेद मैच में पाक की ओर से खेलेंगे, इसका उन्हें भरोसा है। फखर ने कहा, बहुत से लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं, लेकिन टी20 विश्व कप के बाद मैं बीमार हो गया था और फिट नहीं था, इसलिए मैं टीम से बाहर था। लेकिन अब मैं 100 फीसदी ठीक हो गया हूं। गौरतलब है कि फखर ने 2017 में शानदार बल्लेबाजी कर पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में बड़ी भूमिका निभाई। फाइनल में उनकी 114 रन की पारी ने पाकिस्तान को लंदन के केनिंग्टन ओवल में 180 रन से जीत दिलाई। गिरजा/ईएमएस 10 जनवरी 2025