10-Jan-2025
...


लाहौर (ईएमएस)। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मुल्तान में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली त्रिकोणीय एकदिवसीय सीरीज को अब कराची और लाहौर में स्थानांतरित कर दिया है। पीसीबी का कहना है कि इस सीरीज से 19 फरवरी से कराची में शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी का अच्छा अवसर मिलेगा। वहीं पीसीबी ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियां जोरों पर हैं और लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में सुधार कार्य समय सीमा से पहले या उसके आसपास पूरा हो जाएगा। इसलिए इस मामले को लेकर किसी प्रकार की अटकलें नहीं लगायी जानी चाहिये। पीसीबी ने कहा, ‘गद्दाफी स्टेडियम और नेशनल बैंक स्टेडियम में तैयारियों के अग्रिम चरण को देखते हुए पीसीबी ने आगामी त्रिकोणीय वनडे सीरीज को इन दो स्थलों पर आयोजित करने का फैसला किया है। पहले ये सीरीज मुल्तान में होनी थी। यह फैसला इसलिए किया है जिससे कि उन्नत स्टेडियमों की तैयारी बेहतर तरीके से हो। गिरजा/ईएमएस 10 जनवरी 2025