लंदन (ईमएस)। ब्रिटेन के ऑक्सफोर्डशायर में डायनासोर के पैरों के निशान खोजे गए हैं, जो करीब 166 करोड़ साल पुराने हैं। यह निशान सैकड़ों डायनासोर के फुट प्रिंट हैं, जो एक समय में क्षेत्र से गुजरते थे। वैज्ञानिकों के अनुसार,ये फुट प्रिंट खदानों के भीतर दबे हुए थे और इन्हें अब डायनासोर हाईवे के नाम से जाना जा रहा है। शोधकर्ता ने बताया कि चार ट्रैक शाकाहारी डायनासोरों के हैं और एक ट्रैक मांसाहारी डायनासोर मेगालोसौरस का है। दरअसल ऑक्सफोर्ड और बर्मिंघम यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों की एक टीम ने इंग्लैंड के क्वॉरी स्थित खदानों में खुदाई की। टीम ने डायनासोर के करीब 200 फुट प्रिंट खोजे और इन्हें रिकॉर्ड किया। सबसे लंबा ट्रैक करीब 150 मीटर लंबा है, जो शाकाहारी सॉरोपॉड डायनासोर के पैरों के निशान हैं। एक और ट्रैक में मांसाहारी डायनासोर के तीन पंजों के निशान हैं। ये फुट प्रिंट 166 करोड़ साल पुराने हैं। अब सवाल ये उठा रहा हैं कि क्या डायनासोर एक-दूसरे से मिलते थे? एक दिलचस्प तथ्य यह है कि इन मांसाहारी और शाकाहारी डायनासोर्स के ट्रैक एक-दूसरे को क्रॉस करते हुए दिखाई देते हैं। इससे यह सवाल उठता है कि क्या ये डायनासोर एक-दूसरे से मिलते थे, या क्या उनका बर्ताव एक-दूसरे के साथ दोस्ताना था या दुश्मनी थी? इस खोज से वैज्ञानिकों को डायनासोर्स की जीवनशैली, उनके चलने की गति, उनका आकार, और उनके बीच के रिश्ते को समझने का मौका मिलेगा। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक का कहना है कि यह रिसर्च बहुत बारीक है और यह दिखाता है कि डायनासोर के पैरों के मिट्टी में धंसने से मिट्टी का क्या असर पड़ा होगा। आशीष/ईएमएस 10 जनवरी 2025