खेल
10-Jan-2025
...


केपटाउन (ईएमएस)। दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी ने खराब फार्म के कारण आलोचना का सामना कर रहे भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट का बचाव किया है। डुप्लेसी ने कहा कि विराट को किसी भी प्रेरणा की जरुरत नहीं है। वह जानते हैं कि कैसे फार्म हासिल करनी है। इस पूर्व कप्तान ने कहा कि विराट भी स्वयं ही इस कठिन संघर्ष से निकलना चाहेंगे। हाल में ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कोहली का प्रदर्शन बहुत खराब रहा जिसमें उन्होंने पर्थ में पहले टेस्ट में नाबाद शतक के साथ शुरुआत की थी पर बाद के पांच टेस्ट मैचों में वह 23.75 की औसत से केवल 190 रन ही बना पाये। डुप्लेसी ने कोहली का समर्थन करते हुए कहा कि संघर्ष के बाद वह और मजबूत होकर वापसी करेंगे और साथ ही कहा कि संन्यास लेना बहुत व्यक्तिगत चीज है, इसके बारे में उन्हें ही तय करना होगा। कोई भी आपसे यह नहीं कह सकता कि एक खिलाड़ी के तौर पर उनका खेलने का समय कब समाप्त होगा, आपको पता चल जाएगा। डुप्लेसी ने कहा कि मैं जानता हूं कि उनके जैसा खिलाड़ी बहुत ही प्रेरित रहता है। वह पहले भी इस दौर से गुजरा है, इसलिए उसे पता है कि उसे क्या करना है। डुप्लेसी ने कहा कि हर खिलाड़ी के लिए संन्यास का समय अलग होता है। हर खिलाड़ी को इस सवाल का जवाब स्वयं देना होता है। मुझे याद है कि मेरे लिए वह समय कब था। मुझमें पहले जैसी भूख और जोश नहीं था और मुझे लगा कि निश्चित रूप से नए खिलाड़ियों के आने और टी20 की दुनिया में कदम रखने का सही समय है। गिरजा/ईएमएस 10 जनवरी 2025