मुंबई (ईएमएस)। आजकल बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा अपने पति जीन गुडइनफ के साथ उरुग्वे में छुट्टियां मना रही हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीरों में प्रीति और जीन बीच पर पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो क्लिप में प्रीति ने उरुग्वे के पुंटा डेल एस्टे के खूबसूरत नजारों को भी दिखाया, जो बेहद आकर्षक थे। इसके अलावा, प्रीति ने कुछ फूलों, होटल की प्राचीन वस्तुओं और स्वादिष्ट खाने की तस्वीरें भी शेयर की। इन सबके बीच, आखिरी तस्वीर में प्रीति और जीन एक रेस्तरां में बैठे हुए थे, जहां अभिनेत्री सेल्फी ले रही थीं। अभिनेत्री ने अपनी पोस्ट में कुछ दिल और बुरी नजर वाले इमोजी भी डाले और बैकग्राउंड में निक जोनास का गाना ‘दिस इज हेवन’ भी जोड़ा। प्रीति ने अपनी पोस्ट के जरिए अपने फैंस को अपने परिवार के साथ बिताए गए खास लम्हों की झलक दी। अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने और जीन ने 2024 का स्वागत पेरू में किया था, जहां उन्होंने इंका ट्रेल पर पैदल यात्रा की और कई नई जगहों का दौरा किया, जिनकी तस्वीरें भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा की। कैप्शन में उन्होंने लिखा, “जैसे-जैसे यह साल खत्म हो रहा है, मैं सोच रही थी कि हमने पेरू में नए साल का कैसे स्वागत किया। यह एक एक्शन से भरपूर साल था, जिसमें मैंने लंबे समय बाद एक फिल्म की शूटिंग की।” वहीं, प्रीति जिंटा के फैंस को जल्द ही उनकी आगामी फिल्म लाहौर 1947 में सनी देओल के साथ देखने का मौका मिलेगा, जिसे राजकुमार संतोषी निर्देशित कर रहे हैं। सुदामा/ईएमएस 10 जनवरी 2025