ग्वालियर ( ईएमएस ) सनातन धर्म मंदिर में पांच दिन की नवग्रह कथा का आयोजन 11 जनवरी से प्रारंभ होगा। इसी दिन सुबह 10 बजे दौलतगंज स्थित जीणमाता मंदिर से शिवशक्ति शोभा यात्रा निकलेगी। यह बाड़ा होकर सनातन धर्म मंदिर पहुंचेगी। नितिन शिवहरे ने संवाददाताओं को बताया कि इसमें नवग्रह कथा वाचक पंडित पंकज शास्त्री (ज्योतिषाचार्य) कथा का वाचन दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक करेंगे। कथा के अंतिम 2 दिन निःशुल्क नवग्रह शांति का आयोजन रखा गया है। कथा के पहले दिन पीतांबरा मां और बाबा महाकाल की शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसे शिव-शक्ति शोभायात्रा का नाम दिया गया है। संवाददाताओं से चर्चा के दौरान समिति के सदस्य नीरज शर्मा, पंकज ठाकुर, निखिल विजयवर्गीय, राहुल यादव, मंगल यादव, पारस सप्रा, अनुभव हासवानी उपस्थित रहे।