क्षेत्रीय
10-Jan-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) | प्रयागराज महाकुंभ में होने वाले मुख्य स्नानों के दौरान रेल प्रशासन की ओर से मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन 12 जनवरी, 16, 28 जनवरी, 5 फरवरी, 11, 14, 25 और 28 फरवरी के मध्य ग्वालियर से चलाई जाएगी। ग्वालियर से यह ट्रेन दोपहर एक बजे रवाना होगी। डबरा दतिया होते हुए यह दोपहर 3.20 पर झांसी पहुंचेगी। यहां से निवाड़ी, मऊरानीपुर, हरपालपुर, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूट धाम कर्वी, मानिकपुर, शंकरगढ़ होते हुए प्रयागराज छिवकी पहुंचेगी।