क्षेत्रीय
09-Jan-2025


जिपं सीईओ ने लालबर्रा क्षेत्र में की मनरेगा कार्यों की जांच बालाघाट (ईएमएस). जिला पंचायत सीईओ अभिषेक सराफ ने बुधवार को जनपद पंचायत लालबर्रा का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत चल रहे प्रगति कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही गुणवत्ताहीन कार्यों पर सम्बंधित को नोटिस भी जारी किए गए। सीईओ सराफ ने लालबर्रा अंतर्गत ग्राम पंचायत चिचगांव, पांढरवानी, बोरी और मोहगांव बो. में प्रगतिरत कार्यों का निरीक्षण किया। जिसमेें ग्राम पंचायत चिचगांव में निर्माणाधीन किचन शेड के निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन पाया गया। जिसके बाद संबंधित कार्य एजेंसी को कारण बताओ सूचना-पत्र दिए जाने के निर्देश दिये गये। वहीं ग्राम पंचायत पांढऱवानी में वित्तीय वर्ष 2018-19 में प्रगतिरत प्रदर्शित आंगनबाड़ी भवन के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये। साथ ही ग्राम पंचायत मोहगांव बो. में आंगनबाड़ी भवन, सीपीटी निर्माण एवं लघु तालाब निर्माण का निरीक्षण किया गया। जिसमें आंगनबाड़ी भवन में पानी की उचित व्यवस्था नहीं होने और नलजल योजनांतर्गत संबंधित विभाग द्वारा घरों के सामने दिये गये कनेक्शन में विगत 02 वर्षों से किसी भी ग्रामीण के घर तक पानी नहीं पहुंच पाने के कारण पंचनामा तैयार कर संबंधित विभाग को कारण बताओ सूचना-पत्र दिये जाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान सीईओ सराफ ने सीपीटी का निर्माण मानक प्राक्कलन अनुसार नहीं पाये जाने के कारण कार्य एजेंसी ग्राम पंचायत को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी करने को कहा। वहीं ग्राम पंचायत मोहगांव बो. के ही ग्राम बरघाट में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन को यथाशीघ्र पूर्ण करने तथा ग्राम पंचायत बोरी में सुदूर सडक़ निर्माण कार्य, मिनी परकुलेशन टैंक एवं कपिलधारा कूप निर्माण कार्य को भी यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। भानेश साकुरे / 9 जनवरी 2025