पीपीपी मोड पर ट्रांसपोर्ट नगर बनाने पर हुआ विचार विमर्श सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में की गई चर्चा बालाघाट (ईएमएस). सांसद भारती पारधी की अध्यक्षता में पहली बार जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य रुप से सडक़ हादसों के कारण हुई मृत्यु और उन्हें दूर करने के किए गए प्रयासों, आगे के कार्यों पर विस्तार से चर्चा कर निर्णय लिए गए। सडक़ हादसों के कारणों में हेलमेट और क्षमता से अधिक सवार होने के साथ ही सडक़ों की खराब स्थिति बताई गई। साथ ही वर्तमान में जिले में 8 ब्लैक स्पॉट को इस वर्ष कम करने का लक्ष्य रखा गया। बालाघाट नगर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के कई बिन्दुओं पर समिति के सदस्यों ने उपाय भी सुझाये। ट्रांसपोर्ट नगर बनाने पर भी विचार किया गया। बैठक में कलेक्टर मृणाल मीना ने कहा कि शहर से बाहर मीट मार्केट और ट्रांसपोर्ट नगर के लिए स्थान का चयन हो चुका है। लेकिन नपा के पास इतनी राशि नहीं होने से ठोस निर्णय नहीं हो पाया है। अब बैठक में पीपीपी मॉडल पर ट्रांसपोर्ट नगर बनाने पर विचार किया गया। साथ ही नपा को कंसल्टेंट से इसका खाका तैयार कराया जाएगा। नगर में दुरुस्त होगी पार्किंग व्यवस्था नगर में पार्किंग स्थलों के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही यातायात व पार्किंग के संबंध में यह निर्णय निकाला गया कि स्टेट बैंक सहित दुकानों के सामने मार्किंग की जाए। इस मार्किंग क्षेत्र में ही वाहन पार्क करें। ताकि वाहन अधिक आ सके और आवागमन को व्यवस्थित किया जा सकें। इसके अलावा दुकानों के सामने जिनके द्वारा सामान रखा जाता है। उन पर सतत कार्यवाही कर सुगम बनाने के कार्य होंगें। इसके लिए नगर पालिका द्वारा टो करने वाले वाहन भी क्रय करने के निर्देश दिए गए। साथ ही अत्यंत आवश्यक स्थल जैसे-बस स्टैंड, अम्बेडकर चौक व हनुमान चौक पर भी ट्रैफिक सिग्नल लगाने पर चर्चा हुई। जिले के 8 ब्लैक स्पॉट को कम करने का लक्ष्य जिले में स्थित 8 ब्लैक स्पॉट जहां एक ही स्थल पर 5 से अधिक दुर्घटनाएं हुई है। ऐसे स्थलों को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है। वर्तमान में 8 स्थलों को कम करके 4 करने पर जोर दिया जाएगा। समिति ने वर्तमान 8 ब्लैक स्पॉट से गुजरने पर सतर्कता बरतने का आव्हान किया है। इनमें अर्जुन नाला रेल्वे ब्रिज कटंगी इसके सुधार कार्य प्रारम्भ किया गया है। सेवती नहर किरनापुर में रात में ज्यादातर दुर्घटनाएं बताई गई है। इनके अलावा सालेटेका व चिखला चौराहा, लालबर्रा धान मिल के पास कोलीवाड़ा रामपायली पर अब 3 वर्षों में 5 से कम दुर्घटनाएं होने से ब्लैक स्पॉट हटा दिया गया है। इसी तरह किरगीटोला क्षेत्र गढ़ी व कुकर्रा क्षेत्र गढ़ी के ब्लैक स्पॉट पर भी आवश्यक उपाय करने के बाद दुर्घटनाओं में पुलिस विभाग द्वारा कमी बताई गई है। भानेश साकुरे / 9 जनवरी 2025