क्षेत्रीय
09-Jan-2025


हट्टा थाना पुलिस ने की कार्रवाई बालाघाट (ईएमएस). हट्टा थाना पुलिस ने दो मवेशी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में शेषलाल पिता यशवंतराव सुलाखे उम्र 52 वर्ष निवासी सिंगोड़ी हट्टा और महेश पिता हिरदेसिंह पुसाम उम्र 45 वर्ष निवासी कावेली रुपझर को गिरफ्तार किया है। वहीं तस्करों के पास से 8 मवेशियों को मुक्त कराया है। इस मामले में धारा 4, 6, 9 मप्र गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004, 11 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 के तहत अपराध दर्ज किया है। हट्टा थाना पुलिस ने बताया कि 8 जनवरी को ग्राम नाहरवानी से नहर के रास्ते से खोड़सिवनी पार महाराष्ट्र की ओर गौवंश की तस्करी किए जाने की मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र पन्द्रो व थाना हट्टा पुलिस टीम प्रभावी नाकाबंदी की गई। इस दौरान शेषलाल पिता यशवंतराव सुलाखे और महेश पिता हिरदेसिंह पुसाम को 8 नग गौवंश को क्रूरता पूर्वक ले जाते हुए पाया गया। पुलिस ने दोनों ही तस्करों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र पन्द्रो, प्रआर विनोद कुमरे, व्दारिका नारायण दुबे, राजेश पटले, आरक्षक कल्याण भदौरिया, विष्णु प्रताप सिंह की भूमिका रही। उल्लेखनीय है कि बालाघाट पुलिस द्वारा गौवंश एवं अन्य पशुओं की क्रूरतापूर्वक तश्करी रोकने के लिए पशु तस्करों के खिलाफ लगातारा कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधीक्षक बालाघाट नगेन्द्र सिंह द्वारा गौ वंश तस्करी के मामलों को गंभीरता से लेकर पशु तस्करी करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैहर केएल बंजारे, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) लांजी अंजुल अयंक मिश्रा के मार्ग दर्शन में थाना हट्टा पुलिस ने 8 नग गौवंश (बैल) को जब्त कर पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है। भानेश साकुरे / 9 जनवरी 2025