राष्ट्रीय
09-Jan-2025


अहमदाबाद (ईएमएस)| चीन में हाहाकार मचा रहे ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) ने गुजरात में भी दस्तक दे दी है| गुजरात में एचएमपी वायरस का तीसरा केस सामने आया है| इससे पहले 2 महीने की बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी| इस बच्चे का फिलहाल अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है| बच्ची मुख्य रूप से मोडासा के पास एक गांव की होने की जानकारी है| जिसके बाद दूसरा मामला साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर में एचएमपी वायरस का मामला सामने आया था| हिम्मतनगर के बेबी केयर नामक निजी अस्पताल में उपचाराधीन 8 वर्षीय बच्चे में एचएमपी वायरस के संदिग्ध लक्षण पाए जाने पर उसे आगे के इलाज के लिए अहमदाबाद स्थानांतरित कर दिया था| अब गुजरात में एचएमपी वायरस की तीसरा मामला सामने आया है| जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद में एक 80 वर्षीय व्यक्ति को एचएमपीवी से संक्रमित पाया गया है। मरीज का स्टर्लिंग अस्पताल में इलाज चल रहा है। अस्थमा से पीड़ित एक मरीज का एचएमपीवी टेस्ट पॉजिटिव आया है। सतीश/09 जनवरी