भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के में टीटी नगर थाना इलाके में बीते दिनो एसिड पीकर खुदकुशी की कोशिश करने वाली कॉलेज छात्रा ने इलाज के दौरान आखिरकार हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टीटी नगर स्थित तुलसी नगर में रहने वाले श्याम सिंह खरे टीचर हैं। उनकी बेटी कीर्ति खरे रीजनल कॉलेज की छात्रा थी। पिता श्याम सिंह ने पुलिस को बताया कि बीती 22 दिसंबर, 2024 को उनकी बेटी ने एसिड पी लिया था। इसके बाद से ही कीर्ति का हमीदिया अस्पताल में इलाज चल रहा था। पुलिस का कहना है कि सूचनरा मिलने पर टीम हॉस्पिटल पहुंची थी, लेकिन युवती बयान देने की स्थिति में नहीं थी। इलाज के दौरान बीती सुबह उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस को शुरुआत जॉच में किसी तरह का सुसाइड नोट या अन्य सुराग नहीं मिलने से फिलहाल आत्महत्या के कारणो का खुलासा नहीं हो सका है, जिसकी पुलिस जॉच कर रही है। जुनेद / 9 जनवरी