-20 लाख का माल बरामद, दो नाबालिग सहित पॉच आरोपी गिरफ्तार भोपाल(ईएमएस)। शहर के अवधपुरी थाना पुलिस ने अंडर कंस्ट्रक्शन साइट में रखी सेंट्रीग प्लेटें चोरी होने की घटना का खुलासा करते हुए दो नाबालिगो सहित पॉच आरोपियो को गिरफ्तार किया है। बैखौफ आरोपियो ने एसयूवी व्हीकल थार में भरकर कबाड़ी को बेच दिया था। वारदात का खुलासा करते हुए जोन-2 डीसीपी डॉक्टर संजय कुमार अग्रवाल ने बताया की अवधपुरी थाना क्षेत्र स्थित सूरज कुंज वेदवती कॉलोनी में रहने वाले इंदर सिंह सिकरवार पिता होतम सिंह सिकरवार (48) ने रिर्पोट दर्ज कराते हुए बताया था, की वह ठेकेदारी का काम करता है। इन दिनो उसने वेदवंती कॉलोनी में छत डालने के लिए सेंट्रीग प्लेटें बुलवाई थी, उनकी पहचान के लिये उसने उन प्लेटो के नीचे बीएस मार्क लिख दिया था। इन्हें रखने के लिये उसने साइट पर ही एक झुग्गी बना ली थी। रात के समय अज्ञात आरोपी उसकी लाखो रुपये कीमत की 90 सेंट्रीग प्लेटें चोरी कर ले गये थे इसकी जानाकरी उसे 8 जनवरी की शाम करीब चार बजे लगी और उसने अवधपुरी थाने में शिकायत की थी। पुलिस छानबीन में पता चला कि चोरी की वारदात के समय थार जीप नबंर एमपी -04-वायडी-6349 घटना स्थल पर नजर आई थी। उसकी तलाश करते हुए पुलिस टीम एमपी नगर थाना क्षेत्र स्थित दुर्गा नगर बस्ती में रहने वाले वसीम कबाड़ी के पास पहुंची। वसीम कबाड़ी पुलिस को देखकर सकपका गया उसकी दुकान की तलाशी लेने पर बीएस मार्क वाली करीब 90 हजार की सेंट्रीग प्लेटें बरामद हुई। सख्ती बरतने पर उसने बताया कि यह माल उसको कटारा हिल्स में रहने वाले उदय नागले पिता दिनेश नागले (21) और सिद्धांत भटनागर पिता देवेन्द्र भटनागर बेचने आए थे। कबाड़ी की निशादेही पर पुलिस ने दोनो को हिरासत में लेकर पूछताछ की तब उन्होनें बताया कि दोनों ने अपने दो नाबालिग साथियो के साथ मिलकर सेंट्रीग प्लेटें चोरी की थी। आरोपी किशोर भी कटारा हिल्स थाना क्षेत्र में रहते हैं। पुलिस ने उदय नागले और सिद्धांत भटनागर को गिरफ्तार करते हुए नाबालिग आरोपियो को भी दबोच लिया। पुलिस ने मामले में कबाड़ी को भी आरोपी बनाया है। आरोपियो ने बताया कि उन्होनें सेट्रिंग प्लेटे चोरी करने के लिये थार जीप को किराए पर लिया था, और इससे तीन राउंड में सारी सेंट्रीग प्लेटें चोरी की थी। पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल किये गये वाहन को भी जब्त कर लिया है। अधिकारियो के अनुसार पकड़े गये आरोपियो के फिलहाल पूर्व के कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिले हैं। उनसे अन्य मामलो के बारे में पूछताछ की जा रही है। जुनेद / 9 जनवरी