राष्ट्रीय
09-Jan-2025


इंडिया गठबंधन को खत्म कर देना चाहिए -इसमें न एजेंडा और न कोई लीडरशीप नई दिल्ली(ईएमएस)। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को इंडिया अलायंस खत्म करने की बात कही। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद इसको लेकर कोई बैठक नहीं हुई है। यह गठबंधन लोकसभा चुनाव तक ही था तो इसे खत्म कर देना चाहिए। इसके पास न कोई एजेंडा है और न ही कोई लीडरशीप। दिल्ली चुनाव को लेकर उमर अब्दुल्ला ने कहा कि दिल्ली में क्या चल रहा है। इसके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता, क्योंकि दिल्ली चुनाव से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। जो पार्टी वहां मौजूद हैं वो तय करें कि भाजपा का मुकाबला किस बेहतर तरीके से किया जा सकता है। आप के साथ 3 पार्टियां दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप को समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी का सपोर्ट मिल चुका है। केजरीवाल ने दोनों नेताओं को समर्थन के लिए शुक्रिया कहा है। शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले प्रोजेक्ट लॉन्च किए और फिर 5 साल कुछ नहीं किया। दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल के साथ है। विनोद उपाध्याय / 09 जनवरी, 2025