राज्य
09-Jan-2025
...


-11 जनवरी को राघौगढ़ में होगा आयोजन, नकली दवाओं और ड्रग्स की बिक्री पर रोक लगाने की मांग भोपाल (ईएमएस)। पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह नकली दवाइयों और ड्रग्स की अवैध बिक्री के खिलाफ एक रैली का आयोजन करने जा रहे हैं। शनिवार को रैली का आयोजन होगा। राघौगढ़ कस्बे में रैली निकालकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह ने 11 जनवरी शनिवार को नकली दवाइयों और ड्रग्स की बिक्री के खिलाफ एक रैली का आयोजन करने की घोषणा की है। यह रैली दोपहर 12 बजे मंगल भवन राघौगढ़ से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए तहसील राघौगढ़ पहुंचेगी। यहां राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रशासन को सौंपा जाएगा। इस रैली के लिए लक्ष्मण सिंह ने एक अपील जारी की है। इसमें उन्होंने लोगों से कहा है कि जैसा कि आपको विदित है, हमारे देश में सामाजिक विसंगतियों के कारण कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। ड्रग्स व नशीली दवाओं की अवैध बिक्री एक विकराल समस्या बन चुकी है, जिससे हमारी युवा पीढ़ी प्रभावित हो रही है। उन्होंने बताया कि बाजार में कई प्रकार की नकली दवाइयों की बिक्री हो रही है, जिनके सेवन से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कई बार तो नकली दवाइयों के कारण जान तक गंवानी पड़ती है। लक्ष्मण सिंह ने कहा कि प्रमाणित दवाइयों के अलावा नकली दवाइयों की बिक्री पर रोकथाम और प्रतिबंध लगाने के लिए यह आंदोलन जरूरी है। रैली के दौरान राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन अनुविभागीय कार्यालय को सौंपा जाएगा, जिसमें नकली दवा निर्माण करने वाली कंपनियों और विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी। रैली में स्थानीय नागरिकों, युवाओं और जागरूकता समूहों के शामिल होने की अपील की गई है, ताकि नकली दवाइयों के खिलाफ इस जन आंदोलन को सफल बनाया जा सके।