भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल में एक बार फिर अंडरगारमेंटस चुराने वाला सिरफिरा सक्रिय हो गया है। किसी साइको की तरह की जाने वाली ऐसी चोरियां करने वाला युवक इन दिनो शाहपुरा इलाके में घूम रहा है। आरोपी हेलमेट पहकर दो पहिया वाहन से कॉलोनी में घूमते हुए मौका पाकर घर के बाहर सूखने वाले कपड़ो में से अंडरगारमेंटस चोरी कर ले जाता है। सिरफिरा चोर महिलाओं के आंतरिक कपड़े चोरी कर ले जाता है। आरोपी द्वारा बीती 7 जनवरी को एक मकान के भीतर जाकर सूखने के लिये डाले गये कपड़ो में से अंडरगारमेंटस चोरी करने की एक घटना मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो कॉलोनी वासियो ने सोसाइटी के ग्रुप में पोस्ट कर सभी को जागरुक रहने की हिदायत दी है, यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक दो पहिया वाहन पर हेलमेट पहने नजर आ रहा है, जो एक मकान के अंदर सूखने के लिये डले कपड़े देख गाड़ी को गेट के बाहर रोक लेता है। इसके बाद गाड़ी खड़ी कर मकान का गेट खोल भीतर आता है, और कपड़ो में से अंडरगारमेंटस छांटते हुए उन्हें लेकर चला जाता है। ऐसी घटना से कॉलोनी वाले दहशत में है, सूत्रो के अनुसार इसकी शिकायत पुलिस से की गई है, पुलिस वाहन नंबर के आधार पर जल्द ही आरोपी को दबोच सकती है। गौरतलब है की बीते साल 2024 के नवंबर माह में शहर की चूना भट्टी पुलिस ने इलाके में लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने और वाले साइको को गिरफ्तार किया था। पकड़ा गया इजहार नामक आरोपी पहचान छुपाने के लिए वह एक महीने से यशोदा विहार कॉलोनी में स्कूटी की नंबर प्लेट पर टेप लगाने के साथ ही मास्क और चश्मा लगाकर लड़कियों से अश्लील हरकतें कर तुरंत फरार हो जाता था।उसके पास से महिलाओं के अंडरगारमेंट्स भी बरामद हुए थे। जुनेद / 9 जनवरी