लॉस एंजिल्स (ईएमएस)। अमेरिका के लॉस एंजिल्स में जंगलों में लगी भीषण आग ने पूरे इलाके में तबाही मचा दी है। सैकड़ों की संख्या में घर जलकर राख हो गए हैं, और हजारों लोगों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है। हालात की गंभीरता को देखकर स्थानीय प्रशासन ने आपातकाल घोषित किया है। इस प्राकृतिक आपदा का असर मनोरंजन जगत पर भी पड़ा है। भीषण आग के कारण 97वें अकादमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर 2025) की प्रक्रिया प्रभावित हुई है। अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने नामांकन वोटिंग की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। पहले वोटिंग 8 से 12 जनवरी तक होने वाली थी, लेकिन अब तारिख को 14 जनवरी तक बढ़ाया गया है। इसके साथ ही, ऑस्कर नामांकन की घोषणा की तिथि भी बदल दी गई है। यह घोषणा अब 17 के बजाय 19 जनवरी को होगी। इस बदलाव की जानकारी अकादमी के सीईओ बिल क्रेमर ने की। उन्होंने लिखा, हम दक्षिणी कैलिफोर्निया में लगी विनाशकारी आग से प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। हमारे कई सदस्य और उद्योग सहयोगी इस क्षेत्र में रहते हैं, और उनकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। इसके अलावा, अंतर्राष्ट्रीय फीचर शॉर्टलिस्ट स्क्रीनिंग को सप्ताह के अंत तक स्थगित कर दिया गया है। 11 जनवरी को लॉस एंजिल्स और न्यूयॉर्क में होने वाले साउंड ब्रांच बेक-ऑफ और मेकअप आर्टिस्ट एवं हेयर स्टाइलिस्ट ब्रांच बेक-ऑफ को रद्द कर दिया गया है। ऑस्कर 2025 का मुख्य समारोह 2 मार्च को आयोजित होगा, और इस बार मेजबानी कॉनन ओ ब्रायन करने वाले है। हालांकि, आग की भयावहता को देखकर अकादमी ने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि प्रक्रिया में शामिल सभी लोग सुरक्षित रहें। इस आपदा ने न केवल लॉस एंजिल्स क्षेत्र के लोगों की जिंदगी को प्रभावित किया है, बल्कि हॉलीवुड इंडस्ट्री के कार्यक्रमों को भी बाधित कर दिया है। फिर भी, अकादमी द्वारा उठाए गए यह कदम दिखाते हैं कि लोगों की सुरक्षा और भलाई को प्राथमिकता दी गई है। आशीष दुबे / 09 जनवरी 2025